अवैध कनेक्शनधारियों पर जुर्माना लगा किया जायेगा नियमित
Advertisement
सभी मकानों में नि:शुल्क मिलेगा पानी कनेक्शन
अवैध कनेक्शनधारियों पर जुर्माना लगा किया जायेगा नियमित गिरिडीह : नगर आयुक्त गणेश कुमार ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत घरों को नि:शुल्क जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. बताया कि निगम क्षेत्र के वैसे होल्डिंगधारी जिनका वैध कनेक्शन हैं, उन्हें वाटर मीटर के साथ संबद्ध किया जायेगा. साथ ही अवैध […]
गिरिडीह : नगर आयुक्त गणेश कुमार ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत घरों को नि:शुल्क जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. बताया कि निगम क्षेत्र के वैसे होल्डिंगधारी जिनका वैध कनेक्शन हैं, उन्हें वाटर मीटर के साथ संबद्ध किया जायेगा. साथ ही अवैध कनेक्शनधारियों से तीन हजार रुपया दंड लेकर नियमित करते हुए वाटर मीटर से संबद्ध किया जायेगा.
श्री कुमार ने कहा कि कनेक्शन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले होल्डिंगधारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग 82 सौ वैद्य जल कनेक्शन हैं. सूत्रों के मुताबिक अवैध रूप से भी कई लोगों ने जल कनेक्शन ले लिया है. ऐसे में राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम उक्त निर्णय लिया है.
बताया जाता है कि जुडको के अधीन रांची की एक कंपनी को वाटर मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है,लेकिन संबंधित कंपनी द्वारा इसमें काफी सुस्ती बरती जा रही है. इसे लेकर नगर आयुक्त ने कई बार नोटिस भी जारी किया है. नगर निगम द्वारा पुन: जल्द से जल्द वाटर मीटर लगाने का आदेश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement