गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी पथ पर स्टेडियम के पास बुधवार की दोपहर एक ऑटो ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है.
बताया जाता है कि एक ऑटो (जेएच 11 जी/5672) यात्रियों को लेकर गिरिडीह बस पड़ाव से कठवारा की ओर जा रहा था. स्टेडियम के पास उक्त ऑटो के चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और चालक ने एक बोलेरो को पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार पालमो की बबीता देवी और उसकी पांच वर्षीया पुत्री मधु कुमारी, द्वारपहरी के जगदीश मंडल, पीरटांड़ के शहरपुरा के लालू सोरेन, पड़रिया के फकरू मुमरू तथा झगरी के इकबाल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं घटना में चूड़ी का व्यवसाय करने वाले इकबाल को पांच हजार का नुकसान भी हुआ है. इधर घटना के वक्त उस मार्ग से गुजर रहे पालमो मुखिया जितेंद्र पांडेय व बेरदोंगा मुखिया घनश्याम कोल ने तुरंत ही मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी बीएन सिन्हा को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.