राजधनवार/घोड़थंभा : घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के मकडीहा में गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे कचरा फेंकने के सवाल पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इस घटना में एक पक्ष की ओर से 14 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज धनवार रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर घोड़थंभा ओपी प्रभारी बीके चौधरी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की तहकीकात की.
पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार प्रथम पक्ष के शिवनारायण यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष के सुरेंद्र पासवान आदि लोग पिछले कई दिनों से अपने घर के कचरा को उसके घर के सामने फेंक रहे थे. इसका विरोध करने पर गुरुवार की शाम सुरेंद्र पासवान, विमला देवी, राधा देवी, जीरा मसोमात, गीता देवी, रामचंद्र यादव, प्रदीप यादव, तुलसी यादव, दिलीप पासवान, टुपलाल पासवान, प्रकाश पासवान समेत कई लोगों ने उसके घर के सामने पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी और जबरन उसके घर में प्रवेश कर गये और मारपीट की.
इस घटना में कमल महतो, शकुंतला देवी, मंजु देवी, कंचन देवी, सविता देवी, आशीष कुमार घायल हो गये, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग भी इस घटना में चोटिल हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. घोड़थंभा ओपी पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजवाया. सभी घायलों का इलाज डाॅ अरविंद कुमार की देख-रेख में चल रहा है. इस बाबत ओपी प्रभारी बीके चौधरी ने बताया कि प्रथम पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
