बिरनी : घरेलू विवाद में 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक झांझ निवासी नकुल प्रसाद वर्मा है. नकुल चासनाला(धनबाद) में सेल के बिजली विभाग में कार्यरत था. घटना सोमवार की शाम लगभग चार बजे की है. हत्या का आरोप उसके सगे बड़े भाई नुनू प्रसाद उर्फ देवनंदन प्रसाद, नुनू के पुत्र अजीत वर्मा व सुजीत वर्मा पर लगा है.
मृतक के भाई नुनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घर की दो महिलाओं को भी थाना लाया गया है. बताया जाता है कि सोमवार को ही चासनाला से नकुल घर लौटा था. इसी बीच शाम को घरेलू विवाद को लेकर सगे भाई व भतीजे से झगड़ा हो गया. झगड़े में नकुल बुरी तरह से घायल हो गया और उसे घायल अवस्था में बिरनी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.