गांडेय : आजादी के बाद आधी शताब्दी तक शासन करनेवाली पार्टियां आज भी गरीबी के नाम वोट मांग रही हैं. राज्य को लूटने के लिए महागठबंधन बनाकर जनता को दोबारा लूटने का प्रयास किया जा रहा है.
ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे बुधवार को भाजपा के कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में गांडेय के सर्कस मैदान में आहूत विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि झारखंड की नामधारी पार्टियों ने आदिवासी समाज व उनकी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने की दिशा में अग्रसर हैं. महिलाओं के सम्मान व उनके स्वावलंबन के लिए केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में जो काम किया है उससे हिंदुस्तान विश्व पटल पर एक नयी शक्ति के रूप में उभरा है.
बुढ़मू में भी सभा की : इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची संसदीय सीट को कोई भी शक्ति भाजपा से नहीं छिन सकती है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के सभी दल वंशवाद से ग्रसित हैं. सभा में विधायक जीतू चरण राम, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, रामजीत गंझू, मनोज वाजपेयी सहित अन्य उपस्थित थे.
