Advertisement
गिरिडीह : माओवादियों ने कहा, बाबूलाल और हेमंत को नहीं दी है धमकी
भाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति संगठन को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश गिरिडीह : भाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को धमकी भरा पत्र देने की बात से इनकार किया […]
भाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
संगठन को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश
गिरिडीह : भाकपा माओवादी उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को धमकी भरा पत्र देने की बात से इनकार किया है. कहा कि इस तरह की करतूत उनके संगठन को बदनाम करने के लिए राज्य के घोषित गुंडा गिरोह व पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अंजाम दिया जाता है.
जोनल कमेटी के सचिव आनंद के नाम से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 अप्रैल व 29 अप्रैल 2019 को अखबारों में खबर छपी कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को धमकी भरा पत्र मिला है. इन पत्रों में 23 अप्रैल से 19 मई तक दोनों के झारखंड में रहने पर प्रतिबंधित करने तथा 48 घंटे के अंदर जेवीएम प्रत्याशी को बैठा देने, वरना कोडरमा कांग्रेस अध्यक्ष शंकर यादव की तरह सरेआम वाहन समेत उड़ाने की बातों का जिक्र है.
कमेटी के सचिव ने कहा है कि इस तरह की धमकी भाकपा माओवादी संगठन ने नहीं दी है. कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास से समझौता की बात भी पूरी तरह से गलत है. विज्ञप्ति में जनविरोधी समाज विरोधी ऐसे तत्वों का भंडाफोड़ करने व जन अदालत में पेश करने की भी बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement