40 मोबाइल समेत आठ हजार नगद पर किया हाथ साफ
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में चोरों ने मोबाइल व हार्डवेयर दुकान दो लाख की संपत्ति उड़ा ली. शिकायत पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. बदडीहा में राहुल विश्वकर्मा की मोबाइल दुकान है. उसकी दुकान के बगल में हार्डवेयर की दुकान है. सोमवार की रात आठ बजे राहुल अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया.
जबकि संजय हार्डवेयर को भी बंद कर संचालक घर चला गया. मंगलवार की सुबह जब संजय हार्डवेयर का संचालक दुकान पहुंचा तो देखा कि दोनों दुकान में चोरी हो गयी है. सूचना पर मोबाइल दुकानदार राहुल भी पहुंचा. पाया कि दुकान के पीछे का दो दरवाजा टूटा हुआ है और दुकान के अंदर से 40 पीस नया मोबाइल व पांच पीस पुराना स्मार्ट फोन गायब है.
वहीं डीएसएलआर कैमरा को तोड़ दिया गया है. राहुल ने बताया कि मोबाइल की कुल कीमत लगभग 1.75 लाख रुपया है. वहीं उसके दुकान से तीन हजार नगद भी गायब है. इसके अलावा दुकान के खाता बही और बिल बुक को भी चोर अपने साथ ले गये. राहुल ने बताया कि संजय स्टोर से पांच हजार नगद की चोरी हुई है. इधर, मामले की जानकारी पर पहुंचे एसआइ डी शर्मा ने दोनों दुकानों में हुई चोरी की जानकारी ली. बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है.