बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड नीचे बाजार के पास हुए सड़क हादसे में चार महिलाएं घायल हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे की है. बताया जाता है कि बगोदर बाजार की महिलाएं शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जीटी रोड से होकर दसकर्म को लेकर घाट जा रही थी. इसी दौरान डुमरी की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से एक टेंपो को ठोकर मार दिया.
इससे टेंपो असंतुलित होकर सड़क के किनारे चल रही करीब आधा दर्जन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में चार महिलाएं घायल हो गयी. टेंपो सड़क के किनारे रखी कोयले की बोरियों से टकराने के बाद रुका. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से तीन महिलाओं काे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
गंभीर रूप से घायल महिलाओं में अंजना देवी पति शंभू चौरसिया, भारती देवी पति सुधीर चौरसिया, वीणा देवी पति छोटू चौरसिया शामिल हैं. जबकि अनिता देवी काे प्राथमिक उपचार के बाद बगोदर सीएचसी से ही छुट्टी दे दी गयी. टेंपो को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी है.