मंगलवार को साथियों के संग निकला था शराब पीने राउतगादी में मिला शव
Advertisement
राउतगादी में युवक की बेरहमी से हत्या
मंगलवार को साथियों के संग निकला था शराब पीने राउतगादी में मिला शव गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के राउतगादी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक उदनाबाद निवासी 35 वर्षीय राजू महतो (पिता इसर महतो) है. मृतक का शव बुधवार की सुबह राउतगादी निवासी शांति देवी के घर के बाहर […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के राउतगादी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक उदनाबाद निवासी 35 वर्षीय राजू महतो (पिता इसर महतो) है. मृतक का शव बुधवार की सुबह राउतगादी निवासी शांति देवी के घर के बाहर मिला. शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजनों के साथ उदनाबाद मुखिया प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय, दीपक पंडित समेत कई लोग राउतगादी पहुंचे.
मामले की सूचना प्रशिक्षु आइपीएस नाथू सिंह मीणा व पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर को भी दी गयी. सूचना पर पुनि श्री ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर इंक्वेस्ट करने के बाद थाना लाया. मंगलवार की शाम को राजू अपने चार साथियों के साथ देखा गया था. दिलीप उपाध्याय ने बताया कि राजू अपने साथियों के साथ शराब पीने राउतगादी गया था, लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा. इसी बीच सुबह उसका शव मिला. मृतक के पूरे शरीर में चोट के निशान है. इससे प्रतीत होता है कि इसकी बेरहमी से हत्या की गयी है.
पांच लोगों पर शक : मामले को लेकर मृतक के भाई कारू महतो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. कारू ने पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया है. कारू ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है उनमें सिकंदर हेंब्रम, जितेंद्र तुरी, प्रदीप वर्मा, धुनेंद्र वर्मा व सुनील सिंह शामिल है. कारू ने कहा कि रात नौ बजे जितेंद्र ने ही राजू का मोबाइल व बाइक राजू की पत्नी को सौंपा था और कहा था कि राजू सुबह आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement