गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शितलपुर में शुक्रवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों में छोटू राम, पिंकी देवी, दिलीप राम, सन्नी कुमार, मिठु कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संबंध में घाल छोटू राम ने बताया कि वे सभी अपने परिवार के साथ बाजार आये हुए थे. बाजार से वापस लौटने के क्रम में घर के पास कुछ लोगों ने लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. बताया कि इसके पूर्व भी इनलोगों ने मारपीट की है.