गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ से की गयी गिरफ्तारी
Advertisement
चोरी के मोबाइल बेचते दो गिरफ्तार
गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के पपरवाटांड़ से की गयी गिरफ्तारी गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को पपरवाटांड़ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल (वीवो कंपनी का दो व आप्पो कंपनी का एक) बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को पपरवाटांड़ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल (वीवो कंपनी का दो व आप्पो कंपनी का एक) बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के शबाना रोड निवासी मसकूर आलम व 28 नंबर भंडारीडीह निवासी मो शमशाद उर्फ छोटू है.
शुक्रवार की सुबह प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा को सूचना मिली थी मोबाइल चोरी करनेवाले दो युवकाें को पपरवाटांड़ के पास देखा गया है. दोनों चोरी का मोबाइल खपाने पहुंचे हैं. श्री मीणा के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह सअनि श्रवण कुमार सिंह ने पपरवाटांड़ में छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक जसीडीह व आसनसोल रेलवे स्टेशन से मोबाइल की चोरी कर इसे दूसरी जगह खपाते हैं.
गुड्डू के साथ मिलकर करता है चोरी: मो शमशाद उर्फ छोटू ने बताया कि वह दो-तीन वर्षों से पंचबा के डडियाडीह निवासी गुड्डू के साथ मिलकर मोबाइल की चोरी करता है. बाद में मकसूर आलम उर्फ चिकू को मोबाइल बेचने के लिये देता है. पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. शुक्रवार को जो तीन मोबाइल उसके पास से बरामद हुए वे जसीडीह स्टेशन से चुराये गये थे.
पूछताछ में मिली कई जानकारी: दोनों को पकड़ने के बाद इस मामले को लेकर सअनि श्रवण कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं दोनों आरोपियों से प्रशिक्षु आइपीएस ने भी पूछताछ की है. पूछताछ में दोनों ने कई बातें बतायी हैं. यह भी बताया है कि इससे पहले चोरी के मोबाइल को उसने कहां-कहां खपाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement