21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में छात्रा जख्मी

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पुराना एलआइसी ऑफिस के समीप गुरुवार की दोपहर 11.30 बजे सड़क दुर्घटना में गिरिडीह कॉलेज की एमएससी की छात्रा कंचन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कंचन स्कूटी से गिरिडीह कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो ने […]

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पुराना एलआइसी ऑफिस के समीप गुरुवार की दोपहर 11.30 बजे सड़क दुर्घटना में गिरिडीह कॉलेज की एमएससी की छात्रा कंचन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कंचन स्कूटी से गिरिडीह कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

उस समय आरके महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. गीता डे भी वहां से गुजर रही थीं. उन्होंने कंचन को सड़कर गिरा देख उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पर कंचन को देखने के लिए कुलपति डाॅ रमेश शरण अस्पताल पहुंचे और उसका हाल जाना. मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अजय मुरारी, सिंडिकेट सदस्य रंजीत राय, डॉ समीर सरकार, संदीप देव, जयकांत पासवान के अलावे काफी संख्या में छात्र नेता व कॉलेज कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें