गिरिडीह : बाजार से घर आ रही एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके का है. घटना बुधवार की रात नौ बजे की है.गुरुवार की देर शाम को पीड़िता अपने परिजनों के साथ मुफस्सिल थाना पहुंची और प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी नाथु सिंह मीणा को जानकारी दी दी.
इसके बाद श्री मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर व सअनि श्रवण कुमार सिंह ने छापेमारी कर शुक्रवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर प्राथमिकी (कांड संख्या 52/19) दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि बुधवार को देर शाम 8.30 बजे वह बाजार गयी थी.
रात नौ बजे रास्ते में उसे गपई का डिलचंद शर्मा उर्फ छोटू नामक युवक मिला. उसने कहा कि वह उसे घर पहुंचा देगा. जब उसने साथ जाने से इंकार किया तो डिलचंद ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और अपने गांव के स्कूल में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा. विरोध करने पर मुंह में रूमाल दबाकर कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता का कहना है कि बाद में उक्त युवक ने उसे उसके घर के पास उतार दिया और धमकी दी की किसी को भी इस घटना की जानकारी दी तो जान से मार देगा. इस धमकी के बाद वह डर गयी. बाद में गुरुवार की शाम को उसने घटना की जानकारी उसने अपनी मामी को दी, जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे.