एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई
Advertisement
बरवाअड्डा में कोयला लदे पांच वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई बरवाअड्डा : एसएसपी के निर्देश पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल एवं एसओजी टीम ने सोमवार की देर रात उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के तिलैया में छापेमारी कर पांच वाहनों में लदा 14 टन कोयला जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को […]
बरवाअड्डा : एसएसपी के निर्देश पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल एवं एसओजी टीम ने सोमवार की देर रात उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के तिलैया में छापेमारी कर पांच वाहनों में लदा 14 टन कोयला जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के अनुसार एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि तिलैया एवं मनियाडीह में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने मनियाडीह तिलैया सड़क पर छापेमारी कर एक 407, दो महिंद्रा टेंपो एवं महिंद्रा मिनी ट्रक में लदा 14 टन कोयला जब्त किया. मौके पर से अवैध कोयला कारोबारी मनियाडीह निवासी मनोज सिंह चौधरी, खरमो निवासी विनोद मरांडी व बनतोड़ निवासी मंटू कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
वहीं मौके से फरार अभय चौधरी, लखन चौधरी, किष्टो महतो एवं पांचों वाहनों के मालिक व चालकों के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement