अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की पर्वतपुर पंचायत का मामला
Advertisement
मुखिया के घर में सेंधमारी का प्रयास करते दो पकड़ाये, जेल
अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की पर्वतपुर पंचायत का मामला लूट, डकैती व पुलिस मुठभेड़ के आरोपी हैं दोनों गांडेय : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की पर्वतपुर पंचायत के मुखिया मो मसरूद्दीन अंसारी के घर में रविवार रात सेंधमारी का प्रयास करते दो लोगों को ग्रामीण ने धर दबोचा. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में […]
लूट, डकैती व पुलिस मुठभेड़ के आरोपी हैं दोनों
गांडेय : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की पर्वतपुर पंचायत के मुखिया मो मसरूद्दीन अंसारी के घर में रविवार रात सेंधमारी का प्रयास करते दो लोगों को ग्रामीण ने धर दबोचा. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया. पूछताछ में दोनों शातिर व वांछित अपराधी निकले. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मुखिया मो मसीरुद्दीन ने बताया कि रविवार की रात घर की पिछली में दीवार में खुदाई की आवज पर उनकी नींद खुली. इसके बाद गुप्त तरीके से पड़ोसियों को सूचना दी और घर को चारों तरफ से घेरकर सेंधमारी का प्रयास कर रहे दो लोगों को धर दबोचा. इसके बाद अहिल्यापुर थाना को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. कहा कि दोनों के आपराधिक रिकाॅर्ड के हिसाब से मामला सिर्फ सेंधमारी कर चोरी का नहीं लग रहा है. कहा कि संभवत: अपराधी डकैती की नीयत से आये थे. मुखिया ने पुलिस पप्रशासन से मामले की जांच व सुरक्षा की मांग की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement