गिरिडीह : आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की देर शाम को विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहर में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जहां भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने जेपी चौक पर श्रद्धांजलि दी, वहीं आरएनपीएल क्लब के सदस्यों ने बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर के समीप श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सबों ने एक स्वर में पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाये.
साथ ही सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर जिला महामंत्री नीतू सोला, लता वर्मा, उपाध्यक्ष मंजू सिन्हा, किरण पांडेय, संगीता सेठ, सीता देवी, इधर आरपीएन क्लब के अभिषेक, विवेक सिन्हा, सतीश केडिया, बाबुल गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, कंचन कुमारी, बबीता कुमारी, माला सिन्हा आदि मौजूद थे.
शिक्षक संघ ने निकाला कैंडल मार्च : डीएसइ कार्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों ने पुलवामा में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. अगुवाई बिरनी प्रखंड सचिव प्रदीप राम ने की. राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि दो मार्च तक अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ राय, उपाध्यक्ष योगेश्वर महथा, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार, नदीम परवेज, मनोज कुमार सिंह, राम निरंजन कुमार, जागेश्वर महथा, लालमोहन दास, विनोद कुमार सिंह, नीतेश्वर सिन्हा, सत्यदेव पांडेय आदि मौजूद थे.
युवा विकास चेतना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान : गिरिडीह. आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों के सम्मान में युवा विकास चेतना की ओर से शहरी क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी क्षेत्र के लोगों ने हस्ताक्षर कर वीर जवानों के सम्मान में दो शब्द लिखे. इस संबंध में युवा विकास चेतना के अध्यक्ष त्रिभुवन दयाल ने कहा कि देश के वीर शहीदों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया कि फोटो के साथ यह हस्ताक्षर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. मौके पर पुष्कर सिन्हा, करण दयाल, रितेश सिन्हा, संस्कार शाहाबादी, अखिलेश कुमार, संजीत सिंह पप्पु, शिवानी गुप्ता, वार्ड पार्षद अमित बरदियार, दिनेश गुप्ता, लखेश्वर वर्मा, संजय रजक आदि मौजूद थे.
खरसान में निकला कैंडल मार्च : गावां. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को गावां के खरसान में सर्वदलीय विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर मुखिया मकसूद आलम, पंचायत समिति सदस्य जय प्रसाद, सुधीर सिंह, अमित कुमार , विक्रम कुमार, शिवाकन कुमार, विजय प्रसाद, मंजूर आलम, इजराइल अली, मो अजीम, प्यारा सिंह, शिवशक्ति कुमार, सत्यनारायण सिंह, विनोद यादव, उमेश साव, दिनेश शर्मा, अनूप विश्वकर्मा, मेहबूब मियां, भीम चौधरी आदि मौजूद थे.