Advertisement
गिरिडीह : गिरिडीह में एक लाख का इनामी समेत राज्य में आठ उग्रवादी गिरफ्तार
गिरिडीह/लातेहार/गढ़वा : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक, लातेहार से पीएलएफआइ के चार और गढ़वा से जेजेएमपी के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने एक लाख के इनामी […]
गिरिडीह/लातेहार/गढ़वा : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक, लातेहार से पीएलएफआइ के चार और गढ़वा से जेजेएमपी के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने एक लाख के इनामी नक्सली जागेश्वर तुरी को मंगलवार की सुबह पीरटांड़ थाना इलाके के बांध से गिरफ्तार किया है. इस भाकपा माओवादी नक्सली के पास से पुलिस ने प्वाइंट 303 रेगुलर रायफल, 118 गोली व एम्यूनेशन पाउच बरामद किया है.
जागेश्वर खुखरा थाना इलाके के बदगावां का रहनेवाला है. पिछले कुछ वर्षों से जागेश्वर कुख्यात नक्सली कमांडर नुनूचंद महतो के दस्ते में रहता है. यह जानकारी मंगलवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
लातेहार में बड़ी वारदात की फिराक में थे उग्रवादी : पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर अमित दस्ते के साथ बालूमाथ के तितिर महुआ जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी की.
उग्रवादी गुलाब यादव, रवि यादव, पवन कुमार यादव एवं राकेश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी प्रशांत आनंद ने इसकी पुष्टि की. गिफ्तार राकेश पासवान को पहले भी किसी अन्य मामले में चतरा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उग्रवादियों के पास से दो जर्मन मेड रायफल भी बरामद किया गया है. उग्रवादियों के पास से 379 गोलियां, छह मोबाइल फोन तथा पीएलएफआइ का परचा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी.
गढ़वा : जेजेएमपी के तीन नक्सली हथियार सहित गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस ने रमकंडा एवं भंडरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक कट्टा, पांच कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल समेत काफी संख्या में नक्सलियों से संबंधित पर्चा बरामद किया गया है़ गिरफ्तार नक्सलियों में रमकंडा के बिराजपुर गांव निवासी कामेश्वर सिंह एवं मुस्लिम मंसूरी तथा भंडरिया थाना के चपलसी गांव निवासी शिवव्रत कुमार सिंह शामिल है़ं यह जानकारी गढ़वा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने दी.
नक्सली मूवमेंट पर शुरू किया अभियान : सुरेंद्र झा
िगरिडीह एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर नुनूचंद महतो का दस्ता इलाके में सक्रिय है. इस सूचना पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार व पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को शामिल किया गया. टीम ने इलाके में सर्च शुरू किया तो बांध में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा.
भागने के क्रम में जब जवानों ने पकड़ कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली जागेश्वर है. बाद में जागेश्वर की निशानदेही पर रायफल व कारतूस बरामद किया गया. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडर आलोक वीर यादव, एएसपी दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय मौजूद थे.
निजी गार्डों की हत्या में शामिल था जगेश्वर
एसपी ने बताया कि जागेश्वर 3 अगस्त 2010 को पीरटांड़ थाना इलाके के पांडेयडीह के समीप निजी सुरक्षा गार्ड की कंपनी एसआइएस के वाहन को उड़ाने व उसमें पांच गार्डों की जान लेने, वर्ष 2009 में धनबाद के तोपचांची में जीटी रोड पर फायरिंग व ट्रकों को जलाने की घटना में शामिल रहा है.
इसके अलावा जागेश्वर पर खुखरा व हरिहरपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि जागेश्वर नुनूचंद के दस्ते में शामिल है. वह इलाके में युवकों को संगठन में भर्ती कराने की प्रक्रिया में भी जुटा रहता है. इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement