Advertisement
एसडीपीओ-डीएसपी ने करायी सात अवैध खदानों की डोजरिंग
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के पीछे अवैध कोयला खदान के संचालन की सूचना पर बुधवार की दोपहर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव व डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने छापेमारी की. पुलिस को देख वहां पर मौजूद मजदूर व खंता ठेकेदार भाग निकले. बाद में पुलिस पदाधिकारी व सीसीएल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में डोजरिंग […]
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के पीछे अवैध कोयला खदान के संचालन की सूचना पर बुधवार की दोपहर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव व डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने छापेमारी की. पुलिस को देख वहां पर मौजूद मजदूर व खंता ठेकेदार भाग निकले. बाद में पुलिस पदाधिकारी व सीसीएल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में डोजरिंग का काम शुरू किया गया.
डोजरिंग अभियान बुधवार की देर शाम तक चलता रहा. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि ओपेनकास्ट इलाके में अवैध खंता का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर एसडीपीओ, डीएसपी के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ बुधवार की दोपहर इलाके में पहुंचे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने यहां पर संचालित अवैध खदानों को देखा और पता लगाया गया कि इन खंतों का संचालन किनके द्वारा किया जा रहा है. बाद में सीसीएल के पदाधिकारियों को खंता की डोजरिंग करने का निर्देश दिया गया. दोपहर में डोजरिंग का काम शुरू किया गया.
आठ खंता ठेकेदारों पर प्राथमिकी
इधर मंगलवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में भदुआ व महुआपथारी इलाके में की गयी छापेमारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज की गयी गयी है. प्राथमिकी में बनियाडीह के बाबूलाल दास, रामधनी गोप, कैलीबाद के सुदामा साव, अकदोनी के दीप नारायण, विजय रजक, अशोक गोप, बबचु रजक व गांधीनगर के कृष्णा दास को नामजद बनाया गया है. यहां बता दें कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान 10 टन कोयला, एक बाइक व एक स्कूटर जब्त किया गया है.
लगातार चलेगा अभियान : एसडीपीओ
मामले पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि कोयला तस्करी को लेकर निरंतर अभियान चलता रहा है और आगे भी अभियान चलेगा. संबंधित थानेदार को खंता संचालकों के नामों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. सीसीएल को खंता की डोजरिंग करवाने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement