बगोदर : अफगानिस्तान में अगवा हुए बगोदर के महूरी गांव के हूलास महतो की पत्नी समेत अन्य मजदूरों के परिजनों ने रिहाई को लेकर पहल करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से रांची में मुलाकात की. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष बार्डर ने सभी को सीएम से मिलाया. हूलास महतो की पत्नी प्रमिला देवी ने सीएम को बताया कि उनके पति के अगवा हुए छह माह होने को है, लेकिन अभी तक रिहाई नहीं हो सकी है.
जिस कंपनी में उनके पति काम करते थे वे लोग भी कुछ जानकारी नहीं दे रहे हैं. सरकार के स्तर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उनके घर की माली हालत बहुत खराब है. गांव का डीलर भी तीन माह से राशन नहीं दे रहा है. महिला की बात को सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सचिव सुनील कुमार वर्णवाल से दूरभाष पर बात की और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष बॉर्डर ने बताया कि उन्होंने अगवा मजदूर बगोदर के महूरी के हूलास महतो, घघरा के प्रसादी महतो, प्रकाश महतो वा हज़ारीबाग जिले के बेडम के काली महतो के परिजन को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर भाजयुमो के जिला मंत्री रितेश राज यादव, नरेश पटेल, शशि कुमार, हुलास महतो की पत्नी प्रमिला देवी, काली महतो की पत्नी केनिया देवी समेत अन्य लोग थे.
