10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झांसा देकर ले गया था ठेकेदार, नहीं मिल रही थी मजदूर, सऊदी अरब में फंसे आठ मजदूर लौटे

बगोदर : सऊदी अरब के रियाद शहर में फंसे झारखंड के 41 मजदूरों में शेष आठ मजदूर सोमवार को लौट आये हैं. तीसरे खेप में लौटे इन आठ मजदूरों में बगोदर के तीन समेत अन्य स्थानों के मजदूर शामिल हैं. मजदूरों की इस टीम में टोकन महतो (पेसरा) बगोदर, गोविंद महतो (घाघरा) बगोदर, रेवतलाल महतो […]

बगोदर : सऊदी अरब के रियाद शहर में फंसे झारखंड के 41 मजदूरों में शेष आठ मजदूर सोमवार को लौट आये हैं. तीसरे खेप में लौटे इन आठ मजदूरों में बगोदर के तीन समेत अन्य स्थानों के मजदूर शामिल हैं. मजदूरों की इस टीम में टोकन महतो (पेसरा) बगोदर, गोविंद महतो (घाघरा) बगोदर, रेवतलाल महतो (तुकतुको) बगोदर, श्यामलाल (कूदर गुरूडीह) गोमिया, बोकारो, रसो कुमार महतो (भेलवारा) विष्णुगढ़, हजारीबाग, शंकर कुमार (चकचुको) बिष्णुगढ़, कोलेश्वर महतो (चकचुको) बिष्णुगढ़, प्रमोद कुमार (गोरहर) हजारीबाग के शामिल है.
41 मजदूर फंसे थे रियाद में : सऊदी अरब के रियाद में झारखंड के 41 मजदूर फंसे थे, जिसमें बगोदर प्रखंड के 23 मजदूर घाघरा, ढिभरा, तुकतुको, बेको, अखेना, दोदलो समेत विभिन्न गांवों से थे. इन मजदूरों ने गत 30 जून को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर वहां फंसे होने की सूचना दी थी. इसमें बताया था कि स्थानीय संवेदक मजदूरों को एलएंडटी कंपनी में काम करने की बात कह कर ले गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उक्त कंपनी में काम न कराकर दूसरी कंपनी में काम लिया जा रहा है.
महाराष्ट्र से मजदूर का शव पहुंचा बगोदर
बगोदर : महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मृत बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको निवासी उदय कुमार व विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो के मनोज कुमार का शव सोमवार देर शाम गांव पहुंचा. शवों के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. बगोदर के खेतको निवासी लक्ष्मण महतो के 26 वर्षीय पुत्र उदय महतो व विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंचलजामो निवासी सोना महतो के 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार महतो टावर लाइन में काम करने महाराष्ट्र गये थे.
वहां बीते शुक्रवार की शाम टावर का सामान स्टोर से ट्रैक्टर में लाद कर लौट रहे थे. इसी दौरान महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गोणपीपरी थाना क्षेत्र के सुखमरा गांव के पास ट्रैक्टर अंनियत्रित होकर पलट गया. इससे दोनों की मौत हो गयी थी. इधर, मुआवजा की मांग को लेकर देर शाम तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel