9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरोरा में कनाडा का संसद भवन होगा आकर्षण का केंद्र

बरोरा : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बरोरा द्वारा इस वर्ष कनाडा के संसद भवन की तर्ज पर पंडाल बनवा रही है. इसकी ऊंचाई 70 फुट व चौड़ाई 90 फुट होगी. पंडाल निर्माण कतरास के डेकोरेटर व लाइट का काम अन्नू साउंड के जिम्मे है. कुल बजट लगभग 11 लाख है. पंडाल निर्माण में जामताड़ा के […]

बरोरा : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बरोरा द्वारा इस वर्ष कनाडा के संसद भवन की तर्ज पर पंडाल बनवा रही है. इसकी ऊंचाई 70 फुट व चौड़ाई 90 फुट होगी. पंडाल निर्माण कतरास के डेकोरेटर व लाइट का काम अन्नू साउंड के जिम्मे है. कुल बजट लगभग 11 लाख है. पंडाल निर्माण में जामताड़ा के मो इरफान के नेतृत्व 25 कारीगर लगे हुए हैं. प्रतिमा का निर्माण धनबाद के मूर्तिकार के पाल कर रहे हैं. यहां मेला भी लगता है. यहां बलि की प्रथा है.
1978 में हुई थी शुरुआत : समिति के वर्तमान अध्यक्ष बासुदेव महतो ने बताया कि यहां 40 वर्षों से पूजा की जा रही है. 1978 में तत्कालीन मुखिया बाबूलाल महतो, लालचंद महतो, मथुरा पांडेय, गौनी सिंह, किशुन कुम्हार, शनिचर कुम्हार, हर्षवर्धन सिंह, मधुसूदन चौबे ,गोपाली कुम्हार, पूर्व मुखिया बासुदेव महतो, छोटन कुम्हार, प्रभंजन विसियार, विजय रवानी ने पूजा की शुरुआत की थी.
बेस्ट पंडाल का मिला है अवार्ड : यहां लगातार दो वर्षों से बाघमारा में बेस्ट पंडाल का अवार्ड मिल रहा है. बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति व लायंस क्लब बाघमारा पंडाल को कई बार पुरस्कृत हो चुका है.
ये हैं सक्रिय सदस्य : अधयक्ष-पूर्व मुखिया बासुदेव महतो, कार्यकारी अध्यक्ष-देवानंद साव के अलावा पूर्व उप प्रमुख विनोद साव, मुखिया दारोगी चौहान, पंसस बलिराम चौहान, रंजीत सिंह, आजाद कुम्हार, विजय रवानी, प्रदीप रवानी, बाबू गोप, दूधनाथ गोप, कालीचरण कुम्हार, मदन साव , अरुण साव, आस्तिक सिंह, दिलीप रवानी, अरुण रवानी, टिंकू मोदक, राजेंद्र कुम्हार, विनय विसियार, सुखसागर चौहान, संजय कुम्हार, रामचंद्र साव, छोटन विसियार, डबलू साव, गुड्डू सिंह, संतोष महतो, अमरेंद्र कुमार, संजय पांडेय, संजय कुम्हार सहित 51 सदस्य सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel