Advertisement
आरोपियों की गिरफ्तारी को ले लाठी मार्च
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलगड़ीहा गांव में अलगड़ीहा नागरिक सुरक्षा मंच ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लाठी मार्च निकाला. लाठी मार्च अलगड़ीहा गांव के दुर्गा मंदिर से निकलकर नीचे टोला, ऊपर टोला, रवानी टोला, टांडपर, मुस्लिम टोला समेत पूरे गांव तक का भ्रमण किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि बीते […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलगड़ीहा गांव में अलगड़ीहा नागरिक सुरक्षा मंच ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लाठी मार्च निकाला. लाठी मार्च अलगड़ीहा गांव के दुर्गा मंदिर से निकलकर नीचे टोला, ऊपर टोला, रवानी टोला, टांडपर, मुस्लिम टोला समेत पूरे गांव तक का भ्रमण किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि बीते 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ मारपीट की गयी थी.
इस घटना में चार लोग घायल हुए. घटना में घायल जगदीश सिंह की हालत आज भी खराब बनी है. उसे धनबाद पीएमसीएच से रांची (रिम्स) रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद 19 सितंबर को महिला-पुरुषों ने बगोदर थाना का घेराव किया था जिसमें 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन 10 दिन बाद भी आरोपी फरार हैं. कहा कि पुलिस प्रशासन के विरोध में लाठी मार्च निकाला गया है. दो दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 29 सितंबर को बगोदर थाना का घेराव किया जाएगा.
इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा. लाठी मार्च में पूर्व मुखिया विराजो देवी, जगदीश प्रसाद, असलम अंसारी, महेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, सुरेंद्र मंडल, टिंकू मंडल, वीरेंद्र राम, वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, बबीता देवी, प्रिया प्रकाश, शांति देवी, कविलाश देवी, शकुंतला देवी, केसिया देवी, नारायण मंडल, सुरेंद्र मंडल समेत बङी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.
दो दिनों में गिरफ्तार होंगे आरोपी : थानेदार थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने कहा कि कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना क्षेत्र के खेतको, अलगड़ीहा, बराय, नौवाड़ीह के अलावा सरिया थाना क्षेत्र में भी छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement