Advertisement
दिल्ली के पूर्व जज के घर से लूटे गये नगदी-जेवर बरामद, गिरिडीह से पकड़े गये थे पांच अपराधी, पांच दिन पूर्व की गयी थी लूटपाट
देवरी : दिल्ली हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश स्व. दिलीप कपूर के घर में लूट के मामले में गुरुवार की देर रात पुलिस को अहम कामयाबी मिली. कांड में शामिल सभी आरोपियों को शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. रात में ही लूट की राशि में से 1.12 लाख रुपये व रत्न जड़ित जेवरात […]
देवरी : दिल्ली हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश स्व. दिलीप कपूर के घर में लूट के मामले में गुरुवार की देर रात पुलिस को अहम कामयाबी मिली. कांड में शामिल सभी आरोपियों को शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. रात में ही लूट की राशि में से 1.12 लाख रुपये व रत्न जड़ित जेवरात के साथ कई कीमती सामान की बरामदगी कर ली. इस मामले में जस्टिस के घर में नौकर का काम करनेवाले मुख्य आरोपी देवरी के मकडीहा निवासी संदीप दास को भी पुलिस ने पकड़ लिया.
संदीप के अलावा मकडीहा के दिनेश दास, उपेंद्र राय ऊर्फ चनखु राय एवं धीरेंद्र राम सिंह जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक वर्मा एवं बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी रामस्वरूप राय को भी गिरफ्तार किया. बताया कि लूटे गये जेवर-नगदी की बरामदगी दिल्ली पुलिस ने देवरी एवं जमुआ थाना पुलिस के सहयोग से देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा, जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज व चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से की गयी.
खदेड़ कर पकड़ा गया था आरोपियों को : नई दिल्ली के साउथ इस्ट जिला अंतर्गत न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में 17 सितंबर की रात 11 बजे लूट की घटना के बाद जस्टिस स्व दिलीप कपूर की पत्नी रीबा कपूर ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह एसपी एसके झा से संपर्क किया और टीम गिरिडीह पहुंची. देवरी पुलिस के सहयोग से गुरुवार को देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास बैरिकेडिंग वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बस की तलाशी के क्रम में आरोपी बस से उतरकर भागने लगा. इस दौरान भाग रहे पांच युवकों से पूछताछ की गयी व तलाशी ली गयी. इनके पास जेवरात व नगदी मिली. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की जेवर को खरीदने वाला जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement