गिरिडीह : सिविल सर्जन डॉ रामरेखा प्रसाद के मकतपुर स्थित आवास में नौ बंडल डेटोनेटर रखने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. वहीं डेटोनेटर रखने की साजिश में जिस निजी चिकित्सक का नाम सामने आया है, उसके खिलाफ पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है.
जेल भेजे गये आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी ऋषभ जैन व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ निवासी जीतेंद्र तांती शामिल हैं. इस मामले में उपयोग किये गये अपाची बाइक के साथ मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि नौ अगस्त को सिविल सर्जन के आवास पर डेटोनेटर रखने की सूचना मिली थी.
