10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाना बना रही महिला जली, मौत

गिरिडीह : खाने बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा गांव की है. बघरा निवासी दोबराज तुरी की पत्नी सपना देवी (30) रविवार रात करीब 10 बजे घर में रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इसी दौरान पीछे से अचानक उसकी साड़ी में […]

गिरिडीह : खाने बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा गांव की है. बघरा निवासी दोबराज तुरी की पत्नी सपना देवी (30) रविवार रात करीब 10 बजे घर में रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इसी दौरान पीछे से अचानक उसकी साड़ी में आग लग गयी. इसका अहसास हुआ तो वह चिल्लाने लगी.
मृतका के पति ने बताया कि घटना के समय वह गांव में अन्य लोगों के साथ बैठकर बात कर रहा था. हल्ला सुनकर वह तथा अन्य ग्रामीण पहुंचे तब तक सपना गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. बताया कि सुबह करीब तीन बजे उसने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी. उन्होंने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया और झुलसी सपना को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. बताया कि मृतका शहर में लोगों के घरों में दायी का काम करती थी.
जबकि उसका पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण किया गया करता है. मृतका के तीन बच्चे हैं. घर में केवल उसकी वृद्धा मां है. वह घर जमाई रह रही थी. घटना की सूचना पाकर नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंचे जदयू के जिला अध्यक्ष सरयू गोप और मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने दिवंगत परिवार को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने प्रशासन से उसके बच्चों की परवरिश के लिए सहयोग की मांग की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel