Advertisement
हवलदार हत्याकांड में धनबाद से एक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाने में पदस्थापित हवलदार राजवंश राम के हत्यारों तक पुलिस पहुंच चुकी है. गुरुवार की रात तक एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की है. अहम जानकारी मिलने पर रात को ही डीएसपी मुख्यालय वन प्रमोद कुमार मिश्र व पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम के नेतृत्व […]
गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाने में पदस्थापित हवलदार राजवंश राम के हत्यारों तक पुलिस पहुंच चुकी है. गुरुवार की रात तक एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की है. अहम जानकारी मिलने पर रात को ही डीएसपी मुख्यालय वन प्रमोद कुमार मिश्र व पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम के नेतृत्व में टीम धनबाद के कुमारधुबी पहुंच गयी.
यहां से शुक्रवार को साकिब हुसैन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. साकिब की निशानदेही पर कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी अली मुहल्ला में छापेमारी की गयी,जहां साकिब की बहन की ससुराल से मृतक हवलदार का मोबाइल बरामद किया गया.
छापेमारी में डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा, कुमारधुबी ओपी के एएसआइ रावण सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे. साकिब की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया है कि राजवंश को अपराधियों ने घेरकर चाकू मारा था. बताया जाता है कि अभी तक की जांच में लूटपाट का मामला सामने आया है. हालांकि, अधिकारी इस पर कुछ खास जानकारी नहीं दे रहे हैं. बताया जाता है कि जिस युवक को पकड़ा गया है, वह घटना को अंजाम देने के बाद एक वाहन पर सवार होकर कुमारधुबी भाग गया था. संभवत: भागने के क्रम में उसने उस धारदार हथियार को भी छुपा दिया था, जिससे हवलदार पर वार किया गया था. पुलिस उस हथियार की भी तलाश कर रही है.
घटना का वीडियो बनाने की चर्चा
बताया जाता है कि जिन अपराधियों ने हवलदार की हत्या की है उसने घटना का वीडियो भी बनाया है. हालांकि यह वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. जबकि वीडियों की चर्चा जोरों पर है. हुट्टी बाजार के आसपास के इलाके में भी वीडियो की बातें कही जा रही हैं. बता दें कि गुरुवार की सुबह चार बजे नगर थाना से लिए निकले हवलदार राजवंश राम की हत्या हुट्टी बाजार के हटिया में स्थित शौचालय में कर दी गयी थी. वह रोज सुबह टहलने के लिए निकलते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement