11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर जीएम ने लगायी फटकार

केंदुआ : द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया क्लब में जीएम सेफ्टी एस प्रसाद आइ/सी (एसएंडएस)की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर गोपाल मिश्रा, विनोद मिश्रा, आरके तिवारी, केपी गुप्ता, एएम पॉल, आरपी सिंह ने जीएम सेफ्टी व कुसुंडा जीएम व आइएसओ के पदाधिकारियों के साथ […]

केंदुआ : द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया क्लब में जीएम सेफ्टी एस प्रसाद आइ/सी (एसएंडएस)की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर गोपाल मिश्रा, विनोद मिश्रा, आरके तिवारी, केपी गुप्ता, एएम पॉल, आरपी सिंह ने जीएम सेफ्टी व कुसुंडा जीएम व आइएसओ के पदाधिकारियों के साथ कुसुंडा क्षेत्र की विभिन्न आेसीपी माइंस व कोलियरियों की सुरक्षा की समीक्षा की.
बैठक में सेफ्टी बोर्ड के मेंबरों ने कुसुंडा क्षेत्र के कर्मियों की पीएमइ व आइएमइ पर ध्यान नहीं देने की बात कही. वहीं सेफ्टी बोर्ड के मेंबरों ने एना में चल रहे आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग में बिना ट्रेनिंग दिये ठेका मजदूरों से काम लेने की बात उठायी. सेफ्टी बोर्ड के मेंबरों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कुसुंडा जीएम एके सिंह ने पीएमइ में सुधार के लिए एरिया सेफ्टी ऑफिसर पी चौबे व एना कोलियरी के पीओ एसएस सिंह को बिना ट्रेनिंग माइंस में मजदूरों के कार्य करने के मामले पर फटकार लगायी.
जीएम श्री सिंह ने कहा कि कुसुंडा के अधिकारी माइंस सेफ्टी से जुड़े सभी बातें जूता, टोपी व फ्लोरेशन जैकेट आदि 15 दिनों के अंदर सुधार कर लें. बैठक के बाद चार सदस्यीय टीम ने कुसुंडा क्षेत्र के धनसार डिपार्टमेंटल माइंस, न्यू गोधर कुसुंडा के साकार माइंस, इस्ट बसुरिया के लिब्रा आदि का निरीक्षण किया.
बैठक में आइएसओ के नरेश राय, आरके रमण, बीके सिन्हा, डीके श्रीवास्तव, जीएम सेफ्टी, कुसुंडा जीएम, सेफ्टी बोर्ड के मेंबर के अलावा कुसुंडा एपीएम सुनील कुमार, पर्यावरण के बीके मिश्रा, एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, पीओ उमेश पंडित, एके शर्मा, एसएस सिंह, इंजीनियर एस राय, डेको प्रबंधक वाइके सिंह, अशोक सिन्हा सहित कुसुंडा क्षेत्र के सभी विभागों व कोलियरियों के पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे. संचालन एरिया प्लानिंग ऑफिसर निखिल बी त्रिवेदी ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel