21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िगरिडीह के नक्सली झरीलाल एवं मनोज चौधरी की संपत्ति होगी जब्त

िगरिडीह : पुलिस मुख्यालय ने दो और नक्सलियों झरीलाल महतो एवं मनोज चौधरी की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है. इन दोनों नक्सलियों ने 07 एकड़ 91 डिसमिल जमीन, 03 पक्के मकान (जिसकी कीमत 2,23,06,196 रुपये) अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उग्रवादी गतिविधियों के माध्यम से अर्जित की है़ झरीलाल […]

िगरिडीह : पुलिस मुख्यालय ने दो और नक्सलियों झरीलाल महतो एवं मनोज चौधरी की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है. इन दोनों नक्सलियों ने 07 एकड़ 91 डिसमिल जमीन, 03 पक्के मकान (जिसकी कीमत 2,23,06,196 रुपये) अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उग्रवादी गतिविधियों के माध्यम से अर्जित की है़ झरीलाल महतो गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना के नगलो और मनोज चौधरी गिरिडीह के ही पीरटांड़ थाना क्षेत्र के भारती चलकरी का निवासी है़
गिरिडीह में कई कांडों के हैं आरोपी
मनोज चौधरी व झरीलाल के खिलाफ गिरिडीह में कई नक्सली कांडों में शामिल रहने का आरोप है. पुलिस के अनुसार मनोज चौधरी और झरिलाल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. वर्ष 2018 में मधुबन थाना में दोनों के खिलाफ कांड संख्या 4/18 दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में ही नक्सलियों के लेवी के पैसे का निवेश करने के मामले का जिक्र करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की थी.
छह माह से संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही थी पुलिस
जिन दो नक्सलियों की संपत्ति को जब्त करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है उनकी संपत्ति का ब्योरा निकालने में गिरिडीह की पुलिस छह माह से जुटी थी. पुलिसिया जांच में यह साफ हो गया भाकपा माओवादी के रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, अजय महतो, नुनूचंद महतो व अनल के द्वारा अर्जित किये गये लेवी के पैसे का निवेश दोनों ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें