24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा छीना, तलाक दे घर से निकाला

बिरनी : लाख जागरूकता फैलाने के बावजूद समाज में आज भी महिला हिंसा और दहेज प्रताड़ना के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया में आया है, जिसमें एक महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. बिरनी थाना क्षेत्र […]

बिरनी : लाख जागरूकता फैलाने के बावजूद समाज में आज भी महिला हिंसा और दहेज प्रताड़ना के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया में आया है, जिसमें एक महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है.
बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया निवासी असगर अंसारी की पत्नी अजमेरी खातून ने पति तथा ससुराल के अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. रविवार को थाना में दिये आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर ससुराल वालों ने उसके डेढ़ वर्ष के पुत्र को छीन लिया और उसे घर से निकाल दिया.
आवेदन पर पुलिस जांच में जुटी है. महिला का कहना है कि वर्ष 2015 में उसकी शादी थोरिया निवासी कुदुश अंसारी के पुत्र असगर अंसारी से हुई थी. शादी के कुछ समय तक सब ठीक-ठाक चला. बाद में उसने एक पुत्र को जन्म दिया,जिसके बाद दहेज की मांग को लेकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे. मायके से बाइक व फ्रीज लाने का दबाव बनाया जाता. जब वह कहती की उसके माता-पिता असमर्थ हैं तो उसे पीटा जाता.
जान लेने के प्रयास का भी आरोप
पुलिस को दिये आवेदन में महिला का कहना है कि उसके पति ने उसकी जान लेने की भी कोशिश की. एक बार गला दबाया गया तो एक बार चाकू से उसपर हमला किया गया. हमले में जब वह घायल हो गयी तो उसके माता-पिता ने उसका इलाज धनबाद में करवाया. इलाज के बाद जब वह पुन: ससुराल आयी तो उसे जलाने का भी प्रयास किया गया,लेकिन वह किसी तरह बच गयी. इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई. पंचायत के बाद भी पति व ससुरालवाले उसे लगातार प्रताड़ित करते. इस बार तो उसके पति ने इस्लाम के नियम के अनुसार उसे तलाक दे दिया और बच्चे को छीनकर घर से निकाल दिया.
प्रताड़ना की शिकार हुई है महिला : थाना प्रभारी
मामले पर बिरनी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि महिला ने आवेदन दिया है, जिसमें तलाक देने व बच्चे को छीनकर ससुराल से निकालने का जिक्र है. आवेदन के बाद महिला के पति व सास-ससुर को थाना बुलाया गया, लेकिन वे लोग नहीं आये. ऐसे में साफ लग रहा है कि महिला प्रताड़नाना की शिकार हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें