Advertisement
हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा
पीरटांड़ : प्रखंड की भारती चलकरी पंचायत में शुक्रवार की देर रात हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया. हाथियों का यह उत्पात पीरटांड़ के प्रखंड चौथे दिन भी जारी रहा. 22 हाथियों का झुंड भारती चलकरी पंचायत के करमाटोंगरी गांव में विनोद राय, टुको राय व जागो राय तथा बनासो गांव में पुनु राय, […]
पीरटांड़ : प्रखंड की भारती चलकरी पंचायत में शुक्रवार की देर रात हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया. हाथियों का यह उत्पात पीरटांड़ के प्रखंड चौथे दिन भी जारी रहा. 22 हाथियों का झुंड भारती चलकरी पंचायत के करमाटोंगरी गांव में विनोद राय, टुको राय व जागो राय तथा बनासो गांव में पुनु राय, टिंकू राय व रति राय के घर को क्षतिग्रस्त किया . इस बाबत घर में रखे अनाज को चट कर बर्तन को पूरी तरह नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों में अब भी दहशत : दो दिन पूर्व भी हाथियों के झुंड ने रति राय के घर को नुकसान पहुंचाया था और शुक्रवार की देर रात पुन: हाथियों का झुंड रति राय के घर पहुंच चावल चट कर गये. हालांकि, हाथियों का झुंड पास के जंगल में मौजूद है. जिप प्रतिनिधि रविलाल किस्कू पीड़ित परिजनों से मिले. कहा कि वन विभाग के अधिकारी हाथियों को बाहर निकालने का प्रयास करें.
इधर वन विभाग के रेंजर केपी सिंह ने बताया कि बांकुड़ा की टीम हाथियों पर नजर रखे हुए है, लेकिन घने जंगल होने के कारण हाथियों को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है. शीघ्र ही हाथियों को पीरटांड़ क्षेत्र से खदेड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement