Advertisement
रैयतों ने रोका गैस पाइप लाइन बिछाने का काम
प्रतिनिधि : डुमरी थाना क्षेत्र के पंचगढ़ी गांव में बुधवार को रैयतों ने गैस पाइप लाइन बिछाने के काम को रोक दिया. रैयतों का कहना था कि गेल कंपनी के कुछ लोगों द्वारा जमीन का मुआवजा व नोटिस दिये बगैर ही कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि बुधवार को गांव में कंपनी […]
प्रतिनिधि : डुमरी थाना क्षेत्र के पंचगढ़ी गांव में बुधवार को रैयतों ने गैस पाइप लाइन बिछाने के काम को रोक दिया. रैयतों का कहना था कि गेल कंपनी के कुछ लोगों द्वारा जमीन का मुआवजा व नोटिस दिये बगैर ही कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि बुधवार को गांव में कंपनी के कुछ पदाधिकारी पहुंचे और जेसीबी से जमीन का समतलीकरण करना शुरू कर दिया.
इसकी जानकारी जब रैयतों को मिली तो लोग पहुंचे. इस दौरान कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है. इस पर रैयत भड़क उठे और कहा कि जबतक मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक काम होने नहीं दिया जायेगा. सूचना पर पहुंची डुमरी पुलिस ने कंपनी के कर्मियों को तत्काल काम रोकने को कहा.
मौके पर गेल कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर सुबोध शर्मा ने बताया कि ग्रामीण पहले मुआवजे की मांग कर रहे है, लेकिन कंपनी के प्रावधन में पहले मुआवजा नहीं देना है. कंपनी के नियम के अनुसार पहले जमीन पर पाइप बिछाई जायेगी और उसमें वेलडिंग की जायेगी. जमीन खुदाई से पहले रैयतों को पैमेंट किया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि किसानों को जमीन लौटा दी जायेगी. विरोध करने वालो में अरुण कुमार साहू, नीरज कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, विरेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement