11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपना बना 914 गरीबों को पक्का आवास मिलने का सपना

गिरिडीह : गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलायी गयी इंदिरा आवास योजना के बंद हुए चार साल बाद भी धरातल पर कई आवास अधूरे हैं. जिले भर में 914 गरीबों को पक्के आवास मिलने का सपना अधूरा रह गया है. तत्कालीन मुखिया, पंचायत सचिव और लाभुक की […]

गिरिडीह : गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलायी गयी इंदिरा आवास योजना के बंद हुए चार साल बाद भी धरातल पर कई आवास अधूरे हैं. जिले भर में 914 गरीबों को पक्के आवास मिलने का सपना अधूरा रह गया है. तत्कालीन मुखिया, पंचायत सचिव और लाभुक की मिलीभगत से इस योजना की राशि की निकासी भी कर ली गयी है.
लाभुक को यह भी नहीं पता कि इस योजना की कितनी राशि की निकासी की गयी है और कितनी शेष है. वर्तमान में जब इन योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक दबाव बन रहा है तो लाभुक साफ कहते हैं उन्हें इसकी राशि मिली ही नहीं तो वह इसे कैसे बना सकेंगे. उनकी इतनी कमाई भी नहीं है कि वे इसका निर्माण कार्य पूर्ण करा सकें. सरकार पैसे देगी तो इसे पूर्ण करा लेंगे.
जिले में 914 आवास अब भी पड़े हैं अधूरे : इधर जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिले भर में लंबित इंदिरा आवासों की हुई समीक्षा में जिले भर में 914 इंदिरा आवास अधूरे पाये गये हैं. इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 के जहां 535 आवास अधूरे हैं वहीं वर्ष 2015-16 में 379 योजनाएं अधूरी हैं.
इन योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए डीडीसी मुकुंद दास की ओर से बार-बार पंचायत सचिवों को दबाव बनाने के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है. सर्वाधिक लंबित योजनाएं गिरिडीह सदर प्रखंड की मटरूखा पंचायत में है. इस पंचायत में 87 इंदिरा आवास अब भी अधूरे पड़े हैं. जबकि दूसरे स्थान पर तिसरी प्रखंड का लोकाय है जहां अब भी 86 इंदिरा आवास अधूरे पड़े हैं.
किन पंचायतों की क्या है स्थिति
जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिन आवासों का निर्माण अधूरा पड़ा है उसमें बेंगाबाद प्रखंड के झलकडीहा पंचायत में 24 आवास, गेनरो में 19, देवरी प्रखंड के घसकरीडीह में 44, खटौरी में 64, तिलकडीह में 32, डुमरी प्रखंड की अटकी पंचायत में 22 आवास, जीतकुंडी में 27, गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह में 20, गावां प्रखंड के अमतरो में 10, गिरिडीह सदर के जसपुर में 46, मटरूखा में 87, जमुआ के चिलगा में 11, पीरटांड़ के खरपोका में 21, तिसरी के बेलवाना में 58 और लोकाय पंचायत में 86 इंदिरा आवास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2015-16 में बगोदर प्रखंड के अडवारा पंचायत में 47 इंदिरा आवास, बेंगाबाद के ताराजोरी पंचायत में 16 आवास, देवरी के चहाल में 15 आवास, घसकरीडीह में 20 आवास, डुमरी के छछंदो में 28, जीतकुंडी में 32, गांडेय के ताराटांड़ में 25, उदयपुर में 21, गिरिडीह सदर प्रखंड के बरहमोरिया पंचायत में 41, बेरदोंगा में 34, पीरटांड़ के कुड़को में 19, तिसरी के बेलवाना में 43 और मनसाडीह पंचायत में 38 इंदिरा आवास का निर्माण कार्य अधूरा है.
पंचायत सचिवों के साथ डीडीसी कर रहे हैं बैठक
इंदिरा आवास योजना के लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए डीडीसी मुकुंद दास स्वयं पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्हें डीआरडीए बुलाकर पंचायत की स्थिति की समीक्षा कर उन्हें जमकर फटकार भी लगायी जा रही है. अधूरी पड़ी योजनाओं को 15 दिनों में पूर्ण कराने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बाद भी जो योजनाएं अधूरी रह जा रही हैं उसके विरुद्ध लाभुक पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने का सभी संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया जा रहा है. इसके अलावा इसकी साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीडीसी मुकुंद दास ने कहा कि जिले भर में जितनी भी इंदिरा आवास योजनाएं अधूरी पड़ी है उसे पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया है. समीक्षा बैठक में तत्काल इन योजनाओं को पूर्ण करने को कहा गया है. इससे परिवर्तन भी दिखने लगा हैं. पहल जारी है. बहुत जल्द इन योजनाओं को पूर्ण करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel