22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बीइइओ समेत 33 कर्मियों को शो-कॉज

कोताही बरतने का आरोप गिरिडीह : स्कूल भवन निर्माण में दी गयी राशि का ब्याज चेक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने के निर्देश के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान के कई अधिकारी कोताही बरत रहे हैं. इसी आरोप के मद्देनजर डीएसइ महमूद आलम ने जिले के आठ बीइइओ समेत 33 बीपीओ व […]

कोताही बरतने का आरोप

गिरिडीह : स्कूल भवन निर्माण में दी गयी राशि का ब्याज चेक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने के निर्देश के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान के कई अधिकारी कोताही बरत रहे हैं. इसी आरोप के मद्देनजर डीएसइ महमूद आलम ने जिले के आठ बीइइओ समेत 33 बीपीओ व लेखापाल को शो-कॉज किया है.

डीएसइ ने प्रमुख रूप से गांडेय के बीइइओ रघुनाथ रजक, गिरिडीह के बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय, बगोदर के बीइइओ जगदीश पासवान, बेंगाबाद के बीइइओ दिलीप कुमार प्रसाद, जमुआ के बीइइओ श्रीकांत सितांशु, डुमरी के बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता व धनवार के बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर तथा पीरटांड़ के बीइइओ दिलीप कुमार मांझी को शो-कॉज किया है. इनके अलावा डीएसइ ने सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसी में पदस्थापित 22 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व 11 लेखापाल को भी शो-कॉज किया है.

राशि जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई : डीएसइ ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर ब्याज की राशि का चेक या बैंक ड्राफ्ट जमा नहीं कराया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार 3418 ग्राम शिक्षा समितियों में से 262 समितियों ने ही अभी तक सूद की राशि जमा की है. जबकि 3418 एसएमसी में 82 व 142 सीआरसी में 14 सीआरसी के स्तर से सूद की राशि जमा हुई है.

उन्होंने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति व संकुल साधन केंद्र के व्यवस्थापक को कई बार सूद की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारी सूद की राशि जमा कराने में कोताही बरत रहे हैं. डीएसइ ने बताया कि साढ़े चार करोड़ के बदले अभी तक मात्र 8 लाख 61 हजार की राशि जमा हुई है. राशि जमा नहीं करने वाले ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष-सचिव पर भी विभागीय गाज गिरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें