14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत लेकर आयी आंधी और बारिश

गिरिडीह : बारिश और आंधी ने रविवार को शहरी इलाकों में तबाही मचायी. कई स्थानों पर दुकानों के छप्पर उड़ गये तो कई वाहनों पर भी पेड़ गये. बिरशा चौक के समीप स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान पर बड़ा से पेड़ गिर गया,जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान दुकान के […]

गिरिडीह : बारिश और आंधी ने रविवार को शहरी इलाकों में तबाही मचायी. कई स्थानों पर दुकानों के छप्पर उड़ गये तो कई वाहनों पर भी पेड़ गये. बिरशा चौक के समीप स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान पर बड़ा से पेड़ गिर गया,जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान दुकान के बाहर लगा छप्पर टूट गया.
वहीं शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीच सड़क पर बिजली के तार व पेड़ गिर जाने के कारण सड़क जाम हो गया. यहां 11 हजार वोल्ट का तार बीच सड़क पर ही गिर गया. इधर, बस स्टैंड रोड में भी बीच सड़क पर बड़ा पेड़ गिर गया जिससे जाम लग गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ की कुछ टहनियों को काटा गया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ. इधर, हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन के समीप भी एक पेड़ दीवार पर गिर गया.
ऊमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत : इधर, दोपहर तीन बजे से शुरू हुई तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश के बाद लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के दौरान तेज हवाओं के चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. तीन बजे से शुरू हुई बारिश करीब तीन घंटे तक लगातार जारी रही. छह बजे के करीब बारिश कम हुई जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले.
नगर निगम की खुली पोल
बारिश से नगर निगम की पोल खुल गयी. लगातार तीन घंटे तक हुई बारिश के बाद शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो पर नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी स्टेशन रोड के आस-पास रहने वाले लोगों को हुई. यहां स्टेशन के बाहर नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. वहीं बारिश के बाद झंडा मैदान पूरी तरह से तालाब के रूप में बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें