कुस्तौर में युवक ने फांसी लगायीकेंदुआ. केंदुआडीह थानाक्षेत्र के कुस्तौर में एक युवक जगन्नाथ पांडेय (32 वर्ष) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. घटना शनिवार दिन के साढ़े दस बजे की है. सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जगन्नाथ के पिता छोटेलाल पांडेय ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि जगन्नाथ प्राइवेट चालक का काम करता था.
वह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. वह विवाहित था और उसकेे दो बेटे नीरज (10), जितेंद्र (7) भी हैं. शनिवार को जगन्नाथ ड्यूटी जाने की बात कह झरिया-केंदुआ मुख्यमार्ग के दूसरी ओर बने बाथरूम में नहाने चला गया. आधा घंटा बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ममता उसे बुलाने गयी. वहां बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद पाकर उसे आवाज लगायी. कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद परिजनों व आस-पास के लोगों ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर जगन्नाथ छत में लगे एंगल से गमछे के सहारे झूलता मिला. आनन-फानन में उसे कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.