गावां : गावां थाना अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के चटनियादह गांव के दक्षिण स्थित चिड़ियाखाना तालाब से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र 40 से 45 आंकी गयी है. शव का हाथ व पैर बंधा हुआ था और किसी धारदार हथियार से गला रेता हुआ था. इसके अलावा पीठ में दो छेद के भी निशान हैं.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी ने पीठ में गोली मार दी है. शव में जगह-जगह पिटाई के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के शर्ट को खोलकर पत्थर से बांध कर तालाब में डाल दिया गया था. मृतक ब्लू रंग का जिंस पैंट पहने हुए है. सूचना मिलने के बाद गावां थाना के सअनि संदीप कुजूर व बाबू साहब ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.