14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : कंटेनर में भर कर ले तस्कर ले जा रहे थे मवेशी

गिरिडीह/निमियाघाट. गिरिडीह पुलिस ने कंटेनर में मवेशी छिपाकर तस्करी करने के एक मामले का खुलासा किया है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम ने निमियाघाट व डुमरी के इलाके से दो कंटेनर को पकड़ा है जिसपर मवेशी लदा हुआ है. बताया जाता है के मवेशी को बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण […]

गिरिडीह/निमियाघाट. गिरिडीह पुलिस ने कंटेनर में मवेशी छिपाकर तस्करी करने के एक मामले का खुलासा किया है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम ने निमियाघाट व डुमरी के इलाके से दो कंटेनर को पकड़ा है जिसपर मवेशी लदा हुआ है. बताया जाता है के मवेशी को बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण में लोड कर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित इलम बाजार ले जाया जा रहा था. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री झा को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे टू में देर रात से लेकर अलसुबह तक कई कंटेनर गुजरता है जिसमें मवेशी लोड रहता है. कंटेनर में मवेशी को लेकर तस्कर पश्चिम बंगाल पहुंचते है जहां से सभी मवेशी को बांग्लादेश तक ले जाया जाता है.

इस सूचना पर ही एसपी श्री झा मामले पर नजर रखे हुवे थे. पुख्ता सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय से भेजी गई स्पेशल टीम ने नेशनल हाइवे पर छापामारी किया. बताया जाता है कि घँघरी टोल प्लाजा के पास ही पुलिस की टीम ने वाहनों को पकड़ने की योजना बनाई थी लेकिन कुछ मिनट पहले ही सभी कंटेनर टोल प्लाजा से आगे निकल चुका था. बाद में पुलिस की टीम ने निमियाघाट पुलिस को थाना के सामने स्पीड अवरोधक लगाने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि टोल से निकली चुकी कंटेनर के पीछे पुलिस की स्पेशल टीम लगी थी. पुलिस को पीछे आता देख दो तीन कंटेनर को लेकर चालक बेरमो पथ में जा घुसे, एक कंटेनर को चालक ने डुमरी थाना इलाके के नन्दू लाइन होटल में खड़ा कर दिया. जबकि अन्य कंटेनर निमियाघाट में सड़क लगे गति अवरोधक को धक्का मारते हुवे भाग निकला. इस बीच पुलिस ने बेरमो पथ से दो कंटेनर को जब्त कर लिया. अभी तक निमियाघाट पुलिस ने एक कंटेनर को खोला था जिसपर लगभग 40 मवेशी लदा हुआ मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें