Advertisement
देवरी : बच्चों को आग से बचाने में पिता झुलसा
अगलगी में 90 हजार की संपत्ति नष्ट देवरी : सडीह पंचायत अंतर्गत नयासांखो निवासी पुतुल राय के घर में आग जाने से 90 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घटना सोमवार की रात नौ बजे की है. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि रात के नौ […]
अगलगी में 90 हजार की संपत्ति नष्ट
देवरी : सडीह पंचायत अंतर्गत नयासांखो निवासी पुतुल राय के घर में आग जाने से 90 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घटना सोमवार की रात नौ बजे की है. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि रात के नौ बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे.
इसी क्रम में घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद ग्रामीणों के हो-हल्ला किये जाने के बाद परिवार के सदस्य उठे. घर के अंदर सो रहे चार बच्चों को बाहर निकालने को लेकर अफरातफरी मच गयी. गृहस्वामी पुतुल राय ने अपनी जान की परवाह किये बिना अपने चारों बच्चों को घर से सुरक्षित निकाला. हालांकि इस क्रम में वह गंभीर रूप से झुलस भी गया. इधर, घर के पास बंधा एक मवेशी भी आग की लपटों में झुलस गया. ग्रामीणों ने डीजल पंप लगाकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. देवरी थाना के एएसआइ धंजीव कुमार सिंह पहुंचे और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी. दो घंटे के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा.
दमकल कर्मियों द्वारा एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक सारा सामान जल चुका था. भुक्तभोगी पुतुल राय के मुताबिक अगलगी से घर में रखा 50 क्विंटल धान, पांच क्विंटल चावल, पांच क्विंटल गेहूं समेत कपड़ा, जमीन के कागजात जलकर राख हो गये. कुल संपत्ति 90 हजार रुपये आंकी गयी है.
घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, झाविमो नेता सत्यनारायण दास, देवरी सीओ सह बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, मुखिया राजेंद्र नारायण देव, पंसस प्रदीप राय, पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय, कांग्रेस के मनोज कुमार राय नयासांखो पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. बीडीओ श्री द्विवेदी ने भुक्तभोगी परिवार को दो हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने के साथ पीडीएस दुकान के माध्यम से चावल उपलब्ध करवाया. अंचलाधिकारी ने भुक्तभोगी परिवार को पशु शेड उपलब्ध करवाने की बात कही.
इधर, अंचलाधिकारी ने कहा कि अगलगी से हुई क्षति का आकलन कर मुआवजा के लिए उपर समाहर्ता को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement