9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थम नहीं रहा हाथियों का आतंक

हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. गिरिडीह : शनिवार की रात को सदर प्रखंड गंगापुर में उत्पात मचाने के बाद रविवार की रात हाथियों के झुंड ने गादीश्रीरामपुर पंचायत के पुरनी पेटरिया व फुलची पंचायत के भितिया एवं बलथरवा में उत्पात […]

हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं.
गिरिडीह : शनिवार की रात को सदर प्रखंड गंगापुर में उत्पात मचाने के बाद रविवार की रात हाथियों के झुंड ने गादीश्रीरामपुर पंचायत के पुरनी पेटरिया व फुलची पंचायत के भितिया एवं बलथरवा में उत्पात मचाया.
पुरनी पेटरिया में रसीलाल के घर को हाथियों ने तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को चट कर गये. साथ ही रसीलाल के खलिहान में रखे धान को भी हाथियों ने रौंद डाला. इसके बाद हाथियों का झुंड भितिया पहुंचा. जहां गेडमा हेंब्रम, मीरूलाल किस्कू, गुडा मुर्मू, मंगन कोल्ह, लखन कोल्ह व जगदीश कोल्ह के घरों को हाथियों ने तोड़ दिया. साथ ही इनके घरों में रखे अनाज को भी हाथी खा गये. इसके अलावा भितिया व बलथरवा में खेतों में लगे आलू की फसल को भी हाथियों ने रौंद डाला.
रात 11 बजे पहुंचा था हाथियों का झुंड : ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे गंगापुर जंगल की ओर से हाथियों का झुंड पुरनी पेटरिया पहुंचा.
हाथियों के झुंड के गांव में आने की भनक लगते ही घर से सभी ग्रामीण निकल गये और आग जलाकर व हाथों में मशाल लेकर हाथियों को गांव से भगाने में जुट गये. लगभग दो घंटे बाद हाथियों का झुंड पुरनी पेटरिया से बाहर निकला. हालांकि हाथियों को भगाने के क्रम में मशाल से एक ग्रामीण के खलिहान में आग लग गयी और धान जल गया. पुरनी पेटरिया से निकलने के बाद सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे हाथियों का झुंड भितिया गांव पहुंचा. यहां पर छह लोगों के घरों को हाथियों ने तोड़ दिया. भितिया के अलावा बलथरवा में फसल को रौंदने के बाद हाथियों का झुंड समीप के जंगल की ओर चल दिया.
दोपहर में पहुंचे वनकर्मी
हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की जानकारी डीएफओ कुमार आशीष को मिलने के बाद सोमवार की दोपहर को वन कर्मियों को भितिया भेजा गया. गांव पहुंचे वन कर्मियों ने लोगों को कहा कि झुंड को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में वन कर्मियों ने हाथियों द्वारा पहुंचाये गये नुकसान की जानकारी ली और मुआवजा का भरोसा भी दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel