Advertisement
स्वच्छ हाउसिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान
पंजाबी कोठी रही अव्वल गिरिडीह. नगर परिषद में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. समारोह में नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने स्वच्छ हाउसिंग प्रतियोगिता में विजेता स्वच्छ हाउसिंग /रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स के पदाधिकारी को शॉल भेंटकर व स्वच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित […]
पंजाबी कोठी रही अव्वल
गिरिडीह. नगर परिषद में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. समारोह में नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने स्वच्छ हाउसिंग प्रतियोगिता में विजेता स्वच्छ हाउसिंग /रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स के पदाधिकारी को शॉल भेंटकर व स्वच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
श्री यादव ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक के निर्देश पर पिछले माह स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ हाउसिंग/ रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था.
टीम की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी है. बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाबी कोठी को प्रथम, बजरंग टावर को द्वितीय एवं भगवती रिजेंसी को तृतीय पुरस्कार मिला है. इनके अलावा आइडियल रिजेंसी, सुखमनी अपार्टमेंट व गणपति अपार्टमेंट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है.
श्री यादव ने मकतपुर स्थित पंजाबी कोठी के अध्यक्ष सह प्रभात खबर के ब्यूरो हेड राकेश सिन्हा को शॉल भेंटकर व स्वच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इनके अलावे अन्य विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंजाबी कोठी के सचिव मनोज बसइवाला, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संजय डंगेइच, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय, वार्ड पार्षद तरूण मुखर्जी, सैफ अली गुड्डू, पूनम वर्णवाल, रंजीत यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इधर, पंजाबी कोठी के निर्माण कंस्ट्रक्शन श्रीरामकृष्ण कंस्ट्रक्शन के निदेशक ध्रुव संथालिया ने पंजाबी कोठी फ्लेट ऑनर एसोसिएशन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement