Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत
बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी निवासी विजय रविदास की पत्नी धनेश्वरी देवी(26) की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना मिलने पर मृतका के पिता जमुआ थाना अंतर्गत चरघरा निवासी कुंजो रविदास समेत कई ग्रामीण बिरनी थाना पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा कि उसकी बेटी ने बुधवार की […]
बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी निवासी विजय रविदास की पत्नी धनेश्वरी देवी(26) की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना मिलने पर मृतका के पिता जमुआ थाना अंतर्गत चरघरा निवासी कुंजो रविदास समेत कई ग्रामीण बिरनी थाना पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंपा.
आवेदन में कहा कि उसकी बेटी ने बुधवार की शाम करीब चार बजे मोबाइल पर यह सूचना दी कि पति, सास व ससुर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. वे लोग धनकटनी में व्यस्त थे इसलिए बुधवार को जा नहीं सके. गुरुवार की सुबह उनका(कुंजो) बेटा जागो रविदास ने धनेश्वरी के घर खरखरी पहुंचा तो उसे मृत पड़ा देखा.उसके शरीर पर चोट के निशान थे.
लग रहा था कि पीट-पीट कर हत्या की गयी है. इसकी सूचना उसने अपने पिता व परिजनों को दी. इसी दौरान मृतका के पिता व सास-ससुर घर में शव को छोड़ फरार हो गये. आवेदन में कहा कि उसने अपनी बेटी का विवाह वर्ष 2011 में बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी निवासी विजय रविदास के साथ किया था. आरोप लगाया कि शादी के बाद दामाद विजय व उसके समधी डेगन रविदास तथा सास बेटी पैदा करने को लेकर बराबर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे.
इधर, सूचना मिलने पर बिरनी थाना के पुलिस पदाधिकारी मनकुमार राम व सावना भगत खरखरी गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement