29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगरीडीह में चार वर्षों से नहीं बंटी है छात्रवृत्ति

जमुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय जंगरीडीह का मामला एचएम ने कहा समय के अभाव में नहीं निकल पायी है राशि सियाटांड़ : जमुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय जंगरीडीह में छात्र-छात्राओं को करीब चार साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. गुरुवार को अभिभावक जयनारायण वर्मा, नाथु महतो, बनारसी वर्मा, आनिल साह, महेन्द्र तुरी, विनोद तुरी, […]

जमुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय जंगरीडीह का मामला
एचएम ने कहा समय के अभाव में नहीं निकल पायी है राशि
सियाटांड़ : जमुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय जंगरीडीह में छात्र-छात्राओं को करीब चार साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. गुरुवार को अभिभावक जयनारायण वर्मा, नाथु महतो, बनारसी वर्मा, आनिल साह, महेन्द्र तुरी, विनोद तुरी, लखन तुरी आदि ने बताया कि छात्रवृत्ति बांटी नहीं जा रही है, जबकि सचिव के खाता में राशि पड़ी हुई है. इसका प्रभाव विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी पड़ रहा है. छात्रों की उपस्थिति में भारी कमी आ गयी है.
बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि अगर छात्रवृत्ति नहीं मिली तो डीइओ से शिकायत की जाएगी. वहीं विद्यालय सचिव सह प्रधानाध्यापक महेश कुमार वर्मा ने कहा कि पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक के बच्चों की छात्रवृति की राशि खाता में जमा है. समय नहीं मिलने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पायी है. राशि की निकासी होते ही बच्चों के बीच वितरण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लास पांच से आठ तक अकाउंट खुलवाया जा चुका है, लेकिन खाते में राशि क्यों नहीं आयी है, उन्हें जानकारी नहीं है.
बेंगाबाद में गोद भराई व मुंह जूठी कार्यक्रम
महुआर पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को गोद भराई और मुंह जूठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महुआर के बीचटोला और हुंदरदतवा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका और सहायिका ने गर्भवती माता की गोद भराई की रस्म पूरा की, वहीं छह माह पूर्ण हो चुके बच्चों की मुंह जूठी करायी गयी. मौके पर बीचटोला की सेविका रेणु देवी ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जी, साग का सेवन अधिक मात्रा में करने की सलाह दी. साथ ही हुंदरदतवा में सेविका प्रतिभा वर्मा ने कहा कि छह माह पूर्ण करने के बाद बच्चों को ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है. छह माह के बाद बच्चों का विकास तेज गति से होता है.
इस स्थिति में उन्हें मां के दूध के साथ अतिरिक्त आहर की जरूरत पड़ती है. मौके पर नंदनी देवी, अनिता देवी, विनिता देवी, मुनकी देवी, सहायिका शोभा देवी, सपना देवी, कोली देवी, सीमा देवी, बसंती देवी, सावित्री देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें