10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद में जमीन की दो रसीद काटने पर भड़क उठीं एसडीएम

बेंगाबाद : एसडीएम विजया जाधव ने सोमवार को प्रखंड स्थित किसान भवन सभागार में राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की. सीओ शंभु राम के सामने हल्कावार राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान हल्का एक में एक ही जमीन का दो बार म्यूटेशन व रसीद काटने के मामले में एसडीएम भड़क उठीं और […]

बेंगाबाद : एसडीएम विजया जाधव ने सोमवार को प्रखंड स्थित किसान भवन सभागार में राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की. सीओ शंभु राम के सामने हल्कावार राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान हल्का एक में एक ही जमीन का दो बार म्यूटेशन व रसीद काटने के मामले में एसडीएम भड़क उठीं और राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन चौधरी को खरी-खोटी सुनायी. कहा कि सरकारी जमीन का बेंगाबाद अंचल में मजाक बनाकर रख दिया गया है. कहा कि अविलंब प्रपत्र ‘क’ गठित कर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी. कहा कि बेंगाबाद अंचल विभाग ने जमीन संबंधी गड़बड़ी की शिकायत, दाखिल-खारिज, ऑनलाइन इंट्री सहित अन्य मामलों की शिकायतें मिल रही है.
आॅफलाइन का मतलब सेटिंग-गेटिंग: इधर एसडीएम ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों से भी केंद्र संचालन में हो रही परेशानी पर चर्चा की.एसडीएम ने कहा कि ऑनलाइन का मतलब होता है कहीं से भी पोर्टल में जाकर डाटा सबमिट करना और समय पर प्रमाण पत्र को प्राप्त करना, लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है, कर्मचारी के पास ऑफलाइन में रिपोर्ट कराने का मतलब है सेटिंग-गेंटिंग कर पैसा लेना. उन्होंने जनता को परेशान नहीं करने की बात कही. मौके पर सीआई दानियल सोरेन, राजस्व कर्मचारी जयदेव शर्मा, अविनाश कुमार, अभय कांत शरण सिन्हा, ई मैनेजर अभिषेक कुमार, आनंद शर्मा, जफिरूल हसन बजमी समेत कई मौजूद थे.
शौचालय पर भी पूछा सवाल: इस दौरान एसडीएम ने शौचालय के महत्व पर भी चर्चा की. डीलरों से पूछा कि किनके घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. इस पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी चार महिलाओं ने घरों में शौचालय नहीं होने की बात स्वीकार की. इस पर एसडीएम ने बीडीओ से अविलंब छूटे घरों में शौचालय बनाने के लिए पहल करने की बात कही.
एसडीएम ने उज्जवला योजना की समीक्षा कर अवलिंब लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ शंभु राम, एमओ अरुण कुमार सिन्हा, प्रखंड इ- मैनेजर अभिषेक कुमार समेत कई मौजूद थे.
भूख से मौत पर डीलर होंगे जिम्मेदार : जाधव
एसडीएम विजया जाधव ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान एमओ अरुण कुमार सिन्हा समेत प्रखंड क्षेत्र के जविप्र दुकानदार मौजूद थे. एसडीएम ने कहा कि डीलर किसी भी कीमत में कार्डधारियों के राशन की कटौती न करें. उन्होंने कहा कि भूख से यदि किसी गरीब की मौत होती है तो इसके जिम्मेदार डीलर होंगे.
कहा कि जितनी मात्रा में डीलरों को राशन-केरोसिन मिलता है उसे सूचना पट के साथ साथ स्टॉक रजिस्टर में अप टू डेट रखें. समीक्षा बैठक में मिले आंकड़ों के अनुसार कई डीलरों के कार्डधारियों का मैपिंग आधार कार्ड से नहीं होने की जानकारी पर एसडीएम ने कहा कि सरकार आधार से राशन कार्ड को जोड़ने पर जोर दे रही है और डीलर बेफिक्र हैं. कहा कि 20 नवंबर तक सभी डीलर अपने-अपने कार्डधारियों को किसी भी हालत में आधार कार्ड खुलवाकर उसके खाते को आधार से जोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें