10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का दिया निर्देश

समीक्षा में लंबित कांडों के निष्पादन की डेडलाइन मांगी गिरिडीह : एसपी अखिलेश बी वारियर ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन में जिला के पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा की. जिला के सभी थानों की अद्यतन रिपोर्ट पुलिस निरीक्षकों से ली गयी. फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी और लंबित वारंट व […]

समीक्षा में लंबित कांडों के निष्पादन की डेडलाइन मांगी
गिरिडीह : एसपी अखिलेश बी वारियर ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन में जिला के पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा की. जिला के सभी थानों की अद्यतन रिपोर्ट पुलिस निरीक्षकों से ली गयी. फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी और लंबित वारंट व कुर्की को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
साइबर अपराधियों की सूची तलब : एसपी ने कांडों के धीमे अनुसंधान का कारण पूछने के साथ निष्पादन की समय सीमा बताने को कहा. कांडों के अनुसंधानकर्ता को सहयोग करते हुए अनुसंधान की गति को तेज करने को कहा. उन्होंने साइबर अपराधियों पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने को कहा. एसपी श्री वारियर ने साइबर अपराध में शामिल जमानत पर बाहर रह रहे अपराधियों की भी सूची तलब की.
बैठक में एसपी ने लूटपाट में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान की भी जानकारी ली और अपराध पर रोक लगाने को कहा. इस दौरान आर्थिक अपराध पर भी पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, आरके राणा, आरएन चौधरी, विनय कुमार राम आदि मौजूद थे.
साइबर क्राइम मामले में फरार आरोपी पकड़ाया : गांडेय. साइबर क्राइम मामले में गांडेय पुलिस ने एक अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि बीते 30 अक्तूबर को छापेमारी में गिरफ्तार संजय मंडल उर्फ फागू मंडल(पिता खीरू मंडल, मरगोडीह) की निशानदेही पर लोहारी स्थित मोहन साव की दुकान से चार एटीएम कार्ड बरामद किये गये थे. तब मोहन साव फरार हो गया था. पुलिस संजय मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद मोहन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोहन साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें