Advertisement
स्थापना दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक लाभुकों के बीच बंटेगी परिसंपत्तियां गिरिडीह. झारखंड स्थापना दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समारोह के […]
डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
लाभुकों के बीच बंटेगी परिसंपत्तियां
गिरिडीह. झारखंड स्थापना दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया.
डीसी ने कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. छह नवंबर को नगर भवन में आयोजित समारोह में विकास योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी होगा. डीसी ने कहा कि समारोह के अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
डीसी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंकवार परिसंपत्ति वितरण की सूची प्रशासन के पास जमा करें. उन्होंने सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आहूत योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास की सूची अविलंब प्रशासन के पास जमा करेंगे. डीसी ने कहा कि चार नवंबर को हर हाल में योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास के साथ परिसंपत्ति वितरण का डाटा जमा हो जाना चाहिए.
बैठक में सदर एसडीओ विजया जाधव, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वरी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता अशोक कुमार दास, शिक्षा उपाधीक्षक एमके पांडेय, एलडीएम राकेश सिंह समेत तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. डीएसओ रामचंद्र पासवान ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह पर 500 लाभुकों के बीच गैस किट का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement