Advertisement
जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में एकता, अखंडता तथा सुरक्षा की ली शपथ
राजधनवार : रीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने ब्लॉक परिसर में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों से आये बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. यहां से सभी 1.5 किलोमीटर दूर […]
राजधनवार : रीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने ब्लॉक परिसर में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों से आये बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. यहां से सभी 1.5 किलोमीटर दूर चलकर पुनीत राय स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्य कार्यक्रम हुआ.
उमवि निचली धनवार, जानकी देवी कन्या उवि, आदर्श मवि, एनआर इंटरनेशनल, उवि धनवार, डाॅ भाभा तथा पैराडाइज के बच्चों ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में इन्हीं विद्यालयों के बच्चों ने सही जवाब देकर पुरस्कार पाया. आयोजन में धनवार बीडीओ प्यारेलाल, सीओ शशिकांत सिंकर, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश वर्मा, 20 सूत्री अध्यक्ष नकुल राय, गौतम विश्वकर्मा, मुखिया रोबिन कुमार, विजय अग्रवाल, पंसस विजय कसेरा, उप प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई. कार्यक्रम में रवींद्र नाथ सिंह, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र सेठ, उदय मिश्रा, कृष्णकांत राय, गीता कुमारी, अनीशा कुमारी, रानी सतवंत, रामेश्वर मोदी, पवन कुमार, दीपशंकर, रवींद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
इधर केडी इंटर नेशनल स्कूल गंगापुर व उउवि खिजरसोता में भी सरदार पटेल की जयंती पर रन फो यूनिटी का आयोजन किया गया. केडी इंटरनेशनल में निदेशक राजेंद्र कुमार, शिक्षक योगेंद्र कुमार, गौतम कुमार, विवेकानंद पांडेय, शिवनंदन राय, बबन कुमार, ऋचा कुमारी आदि की देख-रेख में बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ.
देवरी. बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के नेतृत्व में घसकरीडीह उमवि से निकली दौड़ प्रखंड मुख्यालय तक गयी. मौके पर मौके पर थाना प्रभारी सुनीत कुमार, एसआइ उपेंद्र राय, चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिन्हा, एसएसए के बीपीओ सुलेमान टोपनो, जेवीएम नेता सत्यनारायण दास, मुखिया राजेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि मकुनदेव सिंह, संगम यादव, सेवानिवृत शिक्षक हरे कृष्ण मुरारी शर्मा, भाजपा नेता बालेश्वर राय, अविनाश चंद्र राय आदि मौजूद थे. इधर देवरी पुलिस ने चतरो सीआरपीएफ कैंप से बजरंग मोड़ तक मार्च पास्ट किया.
इसमें बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुनीत कुमार, सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मधुसूदन सरकार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, चतरो के उप मुखिया बहादुर साव, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका हाजरा, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगी साव, संजय राम, अजय राय आदि ने भाग लिया. इधर सीआरपीएफ सी सेवन बटालियन ने चतरो कैंप सहित कई विद्यालयों में भ्रष्टाचार दिवस मनाया. इस दौरान सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मधुसूदन सरकार ने सीआरपीएफ जवान सहित छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार से मुक्ति की शपथ दिलायी. मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर इस्ताक अहमद, सब इंस्पेक्टर मधुसूदन सरकार, अतर चांद, प्रधानाध्यापक गंगाधर राय, अजय राय, पंचदेव राय, शैलेश भोक्ता, शैलेश मिश्रा, धिरेन सिंह, भिखारी सिंह, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.
डुमरी. डुमरी प्रखंड में प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकता के लिए दौड़ लगायी. मौके पर डुमरी उप प्रमुख उषा देवी, डुमरी के प्रभारी बीडीओ राहुल देव, सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, बीइइओ चंद्रशेखर भारती, मुखिया अजीत माथुर, जीतेंद्र महतो उपस्थित थे.
इधर पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार व झारखंड कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान विनोबा भावे विश्व विद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो रूखिना तिर्की ने भारत की एकता और अखंता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलायी.
तिसरी. तिसरी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तिसरी मवि (बालक) और मवि कन्या के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी. वहीं तिसरी बीआरसी के समीप उक्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष किशोरी साव, शिक्षिका शर्मिला कर्क, सविता कुमारी, मोहिदा खातून, प्रधानाध्यापक नकुल राय, प्रमोदिनी हेम्ब्रोम, अजय कुमार सिन्हा, संजीव सिंह, पंकज सिन्हा, राजकुमार गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
मधुबन. प्रखंड अंतर्गत कुड़को गांव में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भगतराम महतो ने की. मौके पर चमन महतो, डेगलाल महतो, मुरली महतो, कालीचरण महतो, नरसिंह मुर्मू, बैद्यनाथ महतो, देवनाथ महतो, दुलाल महतो, गिरजा शंकर महतो, सीताराम महतो, मोहन महतो, महावीर महतो, विजय कुमार महतो, देवनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
इधर आजसू कार्यकर्ताओं ने ने भी पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनायी. मौके पर आजसू नेता सह जिप सदस्य मायनो हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, शंभू सिंह, रुपलाल तुरी, रविलाल किस्कू, दिगंबर महतो, अकुन टुडू, भरत टुडू, डीलू दास, गौतम कुमार, विनय कुमार, घनश्याम सिंह, वीरेंद्र महतो, तिलंक चंद महतो, प्रकाश पंडित उपस्थित थे. इधर विजय भक्ति प्रेम सुरी श्वेतांबर जैन उवि के प्रांगण में पटेल जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर प्रधानाचार्य परमेश्वर झा, चंदन तिवारी, गणेश झा, महेश पांडेय, दिव्या कुमारी, अनूप कुमार, प्रवीण यादव, प्रवीर माजी, अशीम माजी, आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement