22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार से मांगा इस्तीफा

रघुवर सरकार से मांगा इस्तीफा आक्रोश. भाकपा माले ने बगोदर व सरिया में निकाला प्रतिवाद मार्च व मशाल जुलूस फोटो : 22 प्रतिवाद मार्च.इंट्रो : सिमडेगा में बच्ची व धनबाद में एक व्यक्ति की मौत को लेकर भाकपा माले में आक्रोश है. रविवार को विरोध जताते हुए माले ने बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च व […]

रघुवर सरकार से मांगा इस्तीफा आक्रोश. भाकपा माले ने बगोदर व सरिया में निकाला प्रतिवाद मार्च व मशाल जुलूस फोटो : 22 प्रतिवाद मार्च.इंट्रो : सिमडेगा में बच्ची व धनबाद में एक व्यक्ति की मौत को लेकर भाकपा माले में आक्रोश है. रविवार को विरोध जताते हुए माले ने बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च व सरिया में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.बगोदर. सिमडेगा में बच्ची की मौत के खिलाफ बगोदर में भाकपा माले ने सरिया रोड स्थित किसान भवन से लेकर पूरे बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान बिना आधार कार्ड के राशन देने, रघुवर राज का यही पहचान, भूखे मरते गरीब किसान आदि नारे लगाये गये. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व पार्टी प्रखंड सचिव पवन महतो, लोकनाथ पासवान जिप सदस्य सरिता महतो, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष पूरन कुमार महतो, पंस शेख बदरूद्दीन, तेजनारायण पासवान ने किया. छलावा कर रही है भाजपा सरकारप्रतिवाद मार्च के बस स्टैंड पहुंचने के बाद वहां महेंद्र सिंह प्रतिमा स्थल पर सभा की गयी. अपने संबोधन में पवन महतो ने कहा कि भाजपा की मोदी और रघुवर सरकार अमीरों और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. गरीब-मजदूर-किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स सूची में भारत का बांग्लादेश से भी पिछड़ जाना बेहद शर्मनाक है, आर्थिक विकास दर ने सरकार की पोल खोल दी है. भाजपा सरकार विकास का छलावा कर रही है. रघुवर सरकार काे सता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है, रघुवर दास को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. दोषियों अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांगप्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने कहा कि अमित शाह का बेटा 50 हजार की संपत्ति को एक साल में 16000 करोड़ बना लेता है. वहीं प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य झारखंड की संतोषी और बैजनाथ को महीनों से राशन न देने और उनके कार्ड का आधार से लिंक न होने का बहाना बनाकर सरकार मौत के मुंह में धकेल रही है. उन्होंने अविलंब सिमडेगा और धनबाद के उपायुक्त और आपूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की. ये थे मौजूदमौके पर राजकुमार दास, राजेश मंडल, जितेंद्र, नारायण महतो, लीलावती देवी, खगीया देवी, बिनोद महतो, बैजनाथ कुमार, गणेश प्रसाद, महेश राम, राजू रजक, बासुदेव सिंह, पुरण महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोधसरिया. सिमडेगा में मासूम बच्ची की मौत मामले को लेकर भाकपा माले सरिया प्रखंड कमेटी ने झारखंड सरकार के विरोध में शनिवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला़ नेतृत्व माले प्रखंड सचिव भोला मंडल ने किया़ जुलूस सरिया स्टेडियम होते हुए विवेकानंद चौक पहुंचा. यहां नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान लोगों ने सरकार की जुमलेबाजी के विरोध में नारेबाजी करते हुए सिमडेगा डीसी, एमओ को गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर केदार मंडल, नकुल मंडल, बसंत स्वर्णकार, धानेश्वर पासवान, सुदामा राम, विजय सिंह, राजकुमार मोदी, जिम्मी चौरसिया, अभय साहु, लक्ष्मण मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें