21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी : चंदन की खुशबू से महकेगा देवपहाड़ी शिव मठ

देवरी : देवरी प्रखंड इलाके के विख्यात देवपहाड़ी शिव मठ को हरा भरा बनाने की कवायद तेज हो गयी. लगभग 88 एकड़ भूमि पर फैले देवपहाड़ी शिव मठ की पांच एकड़ भूमि पर मनरेगा योजना से पौधरोपण किया जा रहा है. मठ के मठाधीश स्वामी गौरवानंद जी महाराज के नेतृत्व में शुक्रवार को पांच एकड़ […]

देवरी : देवरी प्रखंड इलाके के विख्यात देवपहाड़ी शिव मठ को हरा भरा बनाने की कवायद तेज हो गयी. लगभग 88 एकड़ भूमि पर फैले देवपहाड़ी शिव मठ की पांच एकड़ भूमि पर मनरेगा योजना से पौधरोपण किया जा रहा है. मठ के मठाधीश स्वामी गौरवानंद जी महाराज के नेतृत्व में शुक्रवार को पांच एकड़ भूमि पर आम, आंवला, बेल, मौसमी, अनार, पपीता, पीपल, नारियल, महोगनी, चंदन, सुपारी, सिंदूर, गंधराज आदि के आठ सौ पौधे लगाये गये. मठ में लगाये जा रहे पौधे के बीच में खुशबू वन बनाया जायेगा. खुशबू वन में चंदन, गंधराज, रजनीगंधा समेत विभिन प्रकार के खुशबूदार फूल व पौधे लगाये जा रहे हैं.

अब वह दिन दूर नहीं जब चंदन की खुशबू से पूरा मठ महक उठेगा. मठाधीश स्वामी गौरवानंद जी महराज ने बताया कि यहां आने वाले यात्रियों को छाया उपलब्ध करवाने एवं मठ प्रांगण के वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पौधरोपण किया जा रहा है. पौधरोपण के तहत मठ से मुख्य द्वार तक जाने वाली सड़क की दोनों छोर पर नारियल के पेड़ तथा मंदिर से तालाब व नदी तक जाने वाले रास्ते के किनारे महोगनी के पौधे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें