Advertisement
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
पीरटांड़ में हाट से खरीदारी कर लौट रहे दंपती की हादसे में मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. पल भर में पूजा का उल्लास मातम में बदल गया. गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी सड़क पर पुरनानगर के पास गुरुवार की शाम करीब सात बजे ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक पर सवार […]
पीरटांड़ में हाट से खरीदारी कर लौट रहे दंपती की हादसे में मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. पल भर में पूजा का उल्लास मातम में बदल गया.
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी सड़क पर पुरनानगर के पास गुरुवार की शाम करीब सात बजे ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक पर सवार पीरटांड़ थाना इलाके के डुमरियाखलार निवासी शंकर भोक्ता(35) व उसकी पत्नी पार्वती देवी(30) की मौत हो गयी.
वहीं शंकर का साला संतोष भोक्ता घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीण जुटे और मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी रूखसार अहमद को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव व घायल को सदर अस्पताल भेज दिया.
सदर अस्पताल में इलाजरत संतोष ने बताया कि वह गुरुवार को अपनी बहन पर्वती देवी व बहनोई शंकर को लेकर चिरकी में लगे साप्ताहिक हाट गया था. शाम को हाट में खरीदारी कर तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. रास्ते में सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. बताया कि उसका बहनोई मजदूरी करता था.
इधर पुलिस ने ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टर्माटम कराया जायेगा और ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बौराये वाहन ने बाइक को किया क्षतिग्रस्त : गिरिडीह. गुरुवार की दोपहर को बक्सीडीह रोड में बौराये टाटा सूमो ने एक बाइक को धक्का मार दिया. घटना में पत्रकार जगजीत सिंह की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद सुमो को लेकर चालक फरार हो गया. मामले को लेकर जगजीत ने थाना में शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement