Advertisement
खुलने लगे पट, मां के दर्शन से श्रद्धालु धन्य
शहर से लेकर गांव तक मां अंबे की भक्ति में लीन है. मंगलवार को षष्ठी पूजा के बाद कई जगहों पर दर्शन के लिए माता के पट खोल दिये गये, वहीं कई जगहों पर बुधवार को पट खोले जायेंगे. गिरिडीह. दुर्गा पूजा के रंग में हर कोई रंग गया है. चारों ओर माता के जयकारे […]
शहर से लेकर गांव तक मां अंबे की भक्ति में लीन है. मंगलवार को षष्ठी पूजा के बाद कई जगहों पर दर्शन के लिए माता के पट खोल दिये गये, वहीं कई जगहों पर बुधवार को पट खोले जायेंगे.
गिरिडीह. दुर्गा पूजा के रंग में हर कोई रंग गया है. चारों ओर माता के जयकारे और भक्ति गीत सुनायई दे रहे हैं.षष्ठी पूजा के बाद पट खुलते ही माता के दर्शन को पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सप्तमी से लेकर दशमी तक पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ जुटती है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरा शहर जगमग हो उठा है. माता के दरबार को काफी भव्य और आकर्षक रूप से सजाया जा चुका है. सभी स्थानों में पंडालों का भी निर्माण पूरा हो चुका है.
इन स्थानों में हो रही है मां की पूजा
शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर, भंडारीडीह, अलकापुरी, फोरेस्ट कॉलोनी, पचंबा, पुराना जेल परिसर, न्यू बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, बरगंडा चौक, सिहोडीह, अरगाघाट, विजय इंस्टीच्यूट, रक्षित बाबु दुर्गा मंडप, बीबीसी रोड, गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, स्टेशन रोड, अकादमी, बभनटोली, महादेव तालाब रोड, कोलडीहा, पपरवाटांड, बनियाडीह के अलावे अन्य कई स्थानों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना काफी भव्य रूप से की जा रही है.
निमियाघाट. खैराटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा गांव में सोमवार की देर रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. दुर्गापूजा समिति की ओर से आयाेजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साहू ने किया. बोकारो से आये जागरण ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व डांस की प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को रातभर झुमाये रखा. मौके पर बजरंग दल संयोजक नकुल स्वर्णकार, प्रमोद बाबा, भुवनेश्वर रविदास, सुरेन्द्र साहु, हेमलाल महतो, राजू साव, शंकर दास, काली दास, गोविंद दास, लालजी प्रसाद, नकुल महतो, शंकर साहु आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement